अठावले भी बंगाल में राष्ट्रपति शासन के पक्ष में

0


HnExpress सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : केन्द्रीय सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण राज्य मंत्री रामदास अठावले भी प. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में 2021 के विधानसभा चुनावों के पहले, चुनावों के दौरान तथा विशाल बहुमत से जीतने के बाद अभी तक हिंसा का दौर जारी है। जबकि अब हिंसा के बजाय शांतिपूर्वक शासन चलाया जाना चाहिये।

ऐसे हालात में यदि राज्य भाजपा या अन्य पार्टियां राष्ट्रपति शासन की मांग करती हैं तो हिंसा रोकने के लिए हमारी पार्टी (रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया ) भी इसका समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि ममता जी से मेरे संबंध बहुत अच्छे है, पर राजनीतिक हिंसा का किसी भी रूप में औचित्य नहीं है। ज्ञातव्य है कि अठावले की पार्टी राजग की घटक है और केन्द्र की सरकार में साझीदार है। श्री अठावले न्यू टाउन, राजारहाट स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।



केन्द्र द्वारा ईडी का दुरुपयोग कर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को परेशान करने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर श्री अठावले ने कहा कि भले ही यह जांच एजेंसी केन्द्र के अधीन है, पर वह स्वतंत्र रूप से काम करती है। ठोस शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करती है। बंगाल या महाराष्ट्र की सरकारों को परेशान करने या गिराने के इरादे संबंधी आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि सुगम्य भारत योजना के तहत हमने 21 लाख दिव्यांगो को ह्वील चेयर, कान की मशीन, कृत्रिम पैर व अन्यान्य उपकरण दिये हैं।

उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ 2 लाख गैस कनेक्शन दिये हैं, जिसमें1 करोड़ 9लाख 40 हजार कनेक्शन बंगाल में दिये गये हैं। इसके अलावा रोजगार के लिए सुगम तरीकों से ॠण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इन सब कामों के लिए हमारे विभाग का बजट पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ कर 2 करोड़ 42 हजार 34 करोड़ रुपये हुआ है।

FacebookTwitterShare

Leave a Reply Cancel reply