January 23, 2025

25 वां फफाई अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन व एक्सपो 23 फरवरी से कोलकाता में

0
Advertisements


HnExpress सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : फफाई (FAFAI- Fragrances Flavous Associationof India) का 25 वां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन व एक्सपोजर आगामी 28 फरवरी से कोलकाता में होगा, जो 3 दिनों तक चलेगा। इस बारे में विशेष रूप से जानकारी देने के लिए आज यहां एक संक्षिप्त समारोह व पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।


जिसका उद्घाटन राज्य की उद्योग व वाणिज्य मंत्री डा. शशि पांजा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह का अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन कोलकाता में होना हमारे लिए गौरव की बात है। इससे न सिर्फ वाणिज्य बढ़ेगा, बल्कि बंगाल की आर्थिक उन्नति भी होगी। श्रीमति पांजा ने कहा कि राज्य सरकार इस आयोजन में हर तरह की मदद देगी। ज्ञातव्य है कि फफाई फ्रेगरेन्सेस, फ्लेवर्स, एलोरा केमिकल्स, प्राकृतिक तेल वगैरह के क्षेत्र में 800 सदस्यों की सर्वोच्च संस्था है।


इस अवसर पर फफाई व एमसीसीआई के प्रेसिडेंट ऋषभ सी. कोठारी ने आयोजन के बारे में विशद जानकारी देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में कुछ देशों के वाणिज्य दूतावासों के प्रतिनिधियों के अलावा संस्था के संजय हरलालका, गीतेश मेहता, श्याम प्रभु सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर एक्सपो के लोगो (LOGO) का भी उद्घाटन किया गया।

मंत्री शशि पांजा उद्घाटन करती हुईं

Advertisements

Leave a Reply