September 18, 2024

कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव 19 से

0
Advertisements

HnExpress 16 जनवरी, सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : नौवां कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव 19 जनवरी से महानगर में शुरू होने जा रहा है, जो 26 जनवरी तक चलेगा। इसमें 35 से भी अधिक देशों की कुल 250 फिल्में दिखायी जायेगी। ये फिल्में नन्दन – ।,॥,।।।, रवीन्द्र सदन, शिशिर मंच, रवीन्द्र ओकाकुरा भवन, चलचित्र शतवर्ष भवन, अहीन्द्र मंच, रवीन्द्र तीर्थ तथा स्टार थियेटर में प्रदर्शित होंगी।

यह जानकारी 15 जनवरी को नन्दन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी गयी। वक्ताओं ने कहा कि यह धारणा गलत है कि बच्चों की फिल्में नहीं चलती। अब दिनोंदिन ये फिल्में लोकप्रिय होती जा रही हैं। इस महोत्सव में जो देश भाग ले रहे हैं, उनमें आस्ट्रेलिया, बंगलादेश, कनाडा, चीन, डेनमार्क, रूस, अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात, इटली, जापान वगैरह शामिल हैं।

पत्रकार सम्मेलन में सूचना व संस्कृति विभाग की सचिव श्रीमती पियाली सेनगुप्ता, शिशु किशोर अकादमी के सचिव शेखर बनर्जी, निर्मल धर, एस बी रमन वगैरह उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply