गंगासागर मेले में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रशासन और अधिक सतरूकता बरतेगा
HnExpress सीताराम अग्रवाल, गंगासागर : गंगासागर मेले में कल मकर संक्रांति के पुण्य स्नान के अवसर पर प्रशासन को भारी भीड़ की संभावना नजर आ रही है। अत: कोविड़ परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन और अधिक सतरूकता बरतेगा। यह जानकारी दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी पी. उल्गानाथन ने पत्रकारों को देते हुए बताया और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित विभिन्न एहतियात कदम उठाये जायेंगें, ताकि तीर्थयात्री आराम से गंगासागर में डुबकी लगा कर अपनी यात्रा सकुशल पूरी कर सकें।
मेला प्रशासन ने आज 3 बीमार तीर्थयात्रियों को आपातकालीन स्तर हवाई मार्ग से हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिति बतायी गयी है। इनमें पटना की 55 वर्षीय गीता देवी, उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद की 59 वर्षीय करीना कृष्ण तथा 45 वर्षीय स्वर्णलता मंडल शामिल हैं। मेले में 10 हजार पायरेटेड के अलावा 3500 सैनिटाइज करने वाले तथा सफाईकर्मी की व्यवस्था की गयी है, समुद तट की सफाई के साथ रास्ते से कूड़ा भी उठायेंगे।
अभी 1050 सीसीटीवी कैमरों के अलावा 20 ड्रोनों से भी हर परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है। 4000 स्वयंसेवक, 399 जल प्रहरी व 3100 स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। 3 एडीजी व आईजी, 4 डीआइजी, 6 एस पी तथा 103 डीएफपी के नेतृत्व में 15830 पुलिस कर्मी चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। पर ये सारे तामझाम जिनके लिए हैं, वे तीर्थयात्री इस बार नदारद हैं।
यूं तो कोरोना को इसका बहुत बड़ा कारण बताया जा रहा है, फिर भी आशा की जा रही हैकि प्रशासन की समुचित व्यवस्था को देखते हुए कल से काफी संख्या में तीर्थयात्री आयेंगे। वैसे तो दावा कई लाख का किया गया था, पर इसकी संभावना कम नजर आती है। बाद बाकी आस्था कभी भी कोरोना पर भारी पड़ सकती है।