March 21, 2025

28 वां कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस बार हिन्दी सिनेमा की है भरमार

0
Advertisements


HnExpress कोलकाता, सीताराम अग्रवाल : 28 वां कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से शुरू हो रहा है, जो 22 दिसम्बर तक चलेगा। 42 देशों की कुल 183 फिल्में दिखायी जायेगी। राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस महोत्सव में संभवतः पहली बार काफी संख्या में हिन्दी फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इसकी शुरुआत उद्घाटन समारोह से ही होगी, जब अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी अभिनीत फिल्म “अभिमान ” दिखायी जायेगी। उद्घाटन समारोह नेताजी इनडोर स्टेडियम में अपराह्न 4 बजे से होगा तथा स्वयं महानायक अमिताभ बच्चन इस कार्य को सम्पन्न करेंगे।



राज्यपाल डा. सी. वी. आनन्द बोस मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समारोह की अध्यक्षता करेंगी, जो अब राजभवन के साथ तृणमूल सरकार के अच्छे सम्पर्क के शुरूआत की परिचायक है। विशेष अतिथि के रूप में शाहरुख खान, सौरभ गांगुली, शत्रुघ्न सिन्हा, जया बच्चन, रानी मुखर्जी, कुमार शानु वगैरह उपस्थित रहेंगे। अभिमान फिल्म नेताजी स्टेडियम के अतिरिक्त कल ही रवीन्द्र सदन में भी सायं साढ़े पांच बजे दिखायी जायेगी। अमिताभ बच्चन की दीवार, ब्लैक व काला पत्थर भी अन्य दिन प्रदर्शित होंगी।



जो अन्य हिन्दी चलचित्र प्रदर्शित होंगे, उनमें आनन्द, मिलि, अनुराधा, अनाड़ी, अनुपमा, बेमिशाल, सत्यकाम शामिल हैं। ये फिल्में हृषिकेश मुखर्जी को श्रद्धांजलि स्वरूप हैं। इसी प्रकार दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए गंगा जमुना व शक्ति दिखायी जायेगी। के. आसिफ के लिए मुगले आजम व शिव कुमार शर्मा के लिए सिलसिला का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा भाग मिल्खा भाग, चक दे इण्डिया, दंगल, सोच बदलो सच नहीं वगैरह भी महोत्सव के दौरान देखने को मिलेगी। 10 प्रेक्षागृहों में कुल 231 शो होंगे। फिल्मों को 14 श्रेणियों में बांटा गया है।

Advertisements

Leave a Reply