February 9, 2025

गरीब मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देगी आर्किड्स, द इन्टरनेशनल स्कूल, 2 नयी शाखाएं खुली

0
Advertisements


HnExpress सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : आर्किड्स, द इन्टरनेशनल स्कूल गरीब मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने पर विचार कर रही है, ताकि वे भी अभिनव तरीके से पढ़ाई कर सुशिक्षित होने के साथ जिम्मेदार नागरिक भी बन सकें। स्कूल के जोनल आपरेशन हेड बी. बी. करियप्पा ने कल यहाँ एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी।

इस अवसर पर जोका और मध्यमग्राम में दो नयी शाखाएं खोलने की घोषणा की गयी। पत्रकार सम्मेलन में डीसी साउथ प्रियव्रत राय तथा आर्किड्स चेन की न्यू टाउन शाखा की प्रिंसिपल शर्मीली शाह भी मौजूद थीं। ज्ञातव्य है कि आर्किड्स, द इन्टरनेशनल स्कूल ने भारत में 2002 में अपने स्कूलों की शुरुआत की थी।



इस समय 25 प्रमुख शहरों में 90 शाखाएं कार्यरत हैं। श्री करियप्पा ने बताया कि जोका व मध्यमग्राम में ICSE से सम्पृक्त 10वीं कक्षा तक पढ़ाई होगी। हम अन्तर्राष्ट्रीय पहुँच के साथ भारतीय शिक्षा देंगे। साथ ही बागबानी, रोबोटिक्स, शारीरिक शिक्षा जैसे बहुआयामी चीजें सिखायी जायेगी, ताकि छात्रों का सर्वोत्मुखी विकास हो और वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

खर्च के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अमूमन करीब एक लाख रुपये सालाना होगा, पर लोकेशन के अनुसार कम भी हो सकता है। कैम्पस में तरह – तरह के खेलों की भी व्यवस्था रहेगी। इस समय न्यू टाउन में सफलतापूर्वक स्कूल चल रहा है, जहां करीब 1500 छात्र- छात्राएँ हैं।

Advertisements

Leave a Reply