घर-घर राशन पहुंचायेगी ममता सरकार
HnExpress सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘दुआरे राशन’ नामक योजना का उद्घाटन नेताजी इनडोर स्टेडियम में किया। इस प्रकार खाद्य साथी परियोजना के तहत उपभोक्ताओं के घर तक राशन पहुंचाने के काम की शुरूआत हो गयी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 21 हजार राशन डीलरों के माध्यम से प्रतिमाह नियत समय पर कार्डधारकों को खाद्य सामग्री मिल जायेगी। इसके लिए उन्होंने कुछ रास्ते भी बताये।
राशन वितरण के लिए दुकानदार 2 व्यक्तियों को काम पर रख सकेंगे। प्रति व्यक्ति को 10 हजार रुपये महीना देना होगा। इसके लिए आधी धनराशि सरकार देगी तथा आधी राशि डीलर को वहन करनी होगी। इस प्रकार 42 हजार बेकारों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा दुकानदार गाड़ी ले सकते हैं, जिसके लिए सरकार 1 लाख रुपये की सहायता करेगी। राशन वितरण के लिए 500 मीटर के दायरे में किसी स्थान का चयन करना होगा, ताकि उपभोक्ताओं को राशन ले जाने में दिक्कत न हो।
इस अवसर पर खाद्य विभाग की विभिन्न परिसेवा संबंधी सूचना पाने के लिए व्हाट्सऐप चैटवाट (99030 55505) , हमारा राशन मोबाइल ऐप ‘ खाद्य साथी ‘ का भी प्रारम्भ किया गया। प्रारम्भ में स्वागत भाषण मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी ने किया। विश्वम्भर बसु तथा हाजी हसनुल्ला लस्कर ने डीलरों की ओर से वक्तव्य रखा। समारोह में काफी स॔ख्या में राशन दुकानदार मौजूद थे।