कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन सम्पन्न
HnExpress सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन सम्पन्न। कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न से वर्चुअल माध्यम के द्वारा किया। इसमें प्रख्यात अभिनेता शाहरुख खान ने भी वर्चुअल माध्यम से ही भाग लिया। उन्होंने फिल्म के माध्यम से शांति व भाईचारे के संदेश को फैलाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार उतने व्यापक रूप से न कर पाने के बावजूद हमने इसे करने का साहस किया है, यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने इसके लिए सभी संबधित व्यक्तियों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। महोत्सव 15 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर विभिन्न फिल्मी हस्तियां, मंत्रीगण, उच्चपदस्थ अधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि इस बार महोत्सव में 45 देशों की कुल 131 फिल्में विभिन्न सरकारी प्रेक्षागृहों में दिखायी जायेंगी। इस बार दर्शक बिना मूल्य चुकाया आन-लाइन बुकिंग करके अपनी सीट आरक्षित कर फिल्म का आनंद उठा सकेंगे।