December 13, 2024

सबला मेले का उद्घाटन साल्टलेक में

0
Fb Img 1575094111534.jpg
Advertisements

HnExpress सीताराम अग्रवाल, कोलकाता :
राज्य सरकार के स्वनिर्भर समूह व स्वनियुक्ति विभाग के तत्वावधान में आज सेन्ट्रल पार्क ग्राउन्ड, साल्टलेक में सबला मेले का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभागीय मंत्री साधन पाण्डे ने उद्घाटन भाषण मे कहा कि 7 वर्ष पहले जब उन्होंने यह विभाग संभाला था, तबसे अब तक 8 लाख स्वनिर्भर समूह पंजीकृत हो चुके हैं। प्रत्येक ग्रुप में 10 महिलाएं हैं।

इस प्रकार 80 लाख महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं। करीब 50 लाख महिलाएं जुड़ने की प्रतीक्षा में हैं। उन्होंने कहा कि आज इस मेले से ” जागो ” नामक योजना की शुरुआत हो रही है, जिसके तहत प्रत्येक ग्रुप के खाते में दिसम्बर तक 5 हजार रुपये चले जायेंगे, जिससे उन्हें रोजगार में मदद मिलेगी। उन्होंने मुक्तिधारा समेत कई योजनाओं का उल्लेख करतें हुए बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मात्र 2 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिया जाता है।

कार्यक्रम में चन्द्रिमा भट्टाचार्य, मलय घटक, ज्योतिप्रिय मल्लिक, सुजीत बोस (सभी मंत्री ), विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विभाग के विशेष सचिव अनुप कुमार अग्रवाल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण किया । मेला 10 दिनों तक चलेगा, जहां कोलकाता समेत विभिन्न जिलों से आयी महिलाओं द्वारा निर्मित तरह-तरह के सामानों की खरीद-बिक्री होगी।

Advertisements

Leave a Reply