गंगासागर मेले की समाप्ति पर समुद्र तट पर सफाई अभियान—
HnExpress सीताराम अग्रवाल, गंगासागर : 2022 गंगासागर मेले की समाप्ति पर समुद्र तट पर दोपहर में 3 न. सड़क के पास समुद्र प्रशासन की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर राज्य के मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री बंकिम हाजरा, मंत्री पुलक राय, 24 परगना के जिलाधिकारी पी. उल्गानाथन, सुंदरवन के पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी सहित विभिन्न अधिकारी तथा सैकड़ों सफाई कर्मी व स्वयंसेवी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए वक्ताओं ने पोलीथिन की थैलियों का उपयोग नहीं करने पर जोर दिया।
कोविद प्रोटोकाल का निर्वहन करते हुए मंत्रियों समेत सभी लोगों ने हाथों में दस्ताने पहने तथा मुंह पर मास्क लगा कर सफाई अभियान चलाया। प्रशासन ने इस बात पर जोर दिया कि मेले की समाप्ति पर इलाके में कहीं भी गन्दगी न रहे, जैसा कि अक्सर मेला समाप्त होने व भीड़ छट जाने पर ऐसे स्थानों पर गंदगी का अम्बार लग जाता है। मेला प्रशासन की इस पहल का सभी ने विशेषकर स्थानीय बाशिन्दों ने काफी सराहा , क्योंकि पीछे रह गयी गंदगी से सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें ही होती है।