विश्वकर्मा महासभा का स्वर्ण जयंती समारोह हावड़ा में एक मार्च से
HnExpress कोलकाता, 7 फरवरी, सीताराम अग्रवाल : अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा का तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह आगामी 1 मार्च से गुलमोहर रेलवे इन्स्टीट्यूट, हावड़ा में आयोजित होगा। यह जानकारी आज यहां संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल शर्मा विश्वकर्मा ने कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में दी। इस अवसर पर संस्था के प. बंगाल के अध्यक्ष गौतम शर्मा, नन्दकिशोर शर्मा, विश्वम्भर शर्मा, दुर्गापुर से आये शिवजी शर्मा व श्रीमती दिपाली शर्मा वगैरह ने भी विचार व्यक्त किये।
महासभा की प्रमुख मांगों में विश्वकर्मा समुदाय को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग में से कोई भी एक दर्जा पूरे भारत में समान रूप से दिय़ा जाय, राजनीतिक पदो में आरक्षण बिया जाय आदि शामिल हैं। इस अवसर पर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अभियान छेड़ने का संकल्प भी व्यक्त किया गया।