December 11, 2024

विशिष्ट व कृति खिलाड़ियों का सम्मान-पुरस्कार समारोह

0
Img 20190128 Wa0032.jpg
Advertisements

HnExpress कोलकाता, 28 जनवरी, सीताराम अग्रवाल : खेलश्री योजना के तहत आज नेताजी इन्डोर स्टेडियम में विशिष्ट व कृति खिलाड़ियों का सम्मान एवं पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। युवा कल्याण व क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि जब हमने सत्ता संभाली थी, तब क्रीड़ा विभाग का बजट मात्र 73 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़ कर 515 करोड़ रुपये हो गया है।

हम 221 प्रशिक्षण केन्द्रों को एक लाख रुपये प्रति माह आर्थिक अनुदान दे रहे हैं। इसी प्रकार 24 हजार क्लब भी अनुदान पा रहे हैं। कार्यक्रम में क्रीड़ा मंत्री अरूप विश्वास, राज्य मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला मौजूद थे। युवा कल्याण व क्रीड़ा विभाग के प्रधान सचिव अजित रंजन वर्धन ने धन्यवाद् ज्ञापन किया।

Advertisements

Leave a Reply