September 18, 2024

लालन फकीर के गीतों पर कार्यशाला

0
Advertisements

HnExpress कोलकाता 11 मार्च, सीताराम अग्रवाल : गायकों की संस्था ʼʼदोहारʼʼ द्वारा लालन फकीर के गीतों पर कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन आगामी 16 मार्च से पी. सी. चन्द्रा गार्डेन (ट्यूलिप हाॅल) में किया गया है। यह जानकारी आज प्रेस क्लब, कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में संस्था की ओर से दी गयी।

इस कार्यशाला के लिए पी.सी. चन्द्र ग्रुप काफी सहयोग कर रहा है। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में बंगलादेश की स्वनामधन्य कलाकार श्रीमती चन्दना मजूमदार मौजूद रहेंगी। आज प्रेस कांफ्रेंस में अभिजीत लाहा, प्रतीक राय, श्रीमती रितो चेता गोस्वामी वगैरह मौजूद थे।

Advertisements

Leave a Reply