राजस्थानी लोक रागों पर आयोजित चौपाल
HnExpress 19 जनवरी, सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : राजस्थानी प्रचारिणी सभा की ओर से भारतीय भाषा परिषद में हाल ही में राजस्थानी लोक रागों पर आधारित श्याम बाबा को समर्पित चौपाल का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर विलुप्त प्राय चौपाल परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास हुआ।
पीपली, घूमर, उमराव, चुनरी, पणिहारी, होली, यमन आदि रागों पर आधारित लोकगीतों का इतना सुंदर समाॅ बंधा कि लोग मंत्रमुग्ध होकर रह गए। चौपाल के आयोजक सज्जन सिंघानिया और प्रहलाद राय गोयनका ने आश्वस्त किया कि चौपाल की परंपरा जीवित रखने का प्रयास करेंगे। पूरा कार्यक्रम गैर पेशेवर लोगों द्वारा आयोजित हुआ।
गीत गायन में शांतिलाल श्रीमाल, रामविलास मोदी, इंदरजी, सुलोचना, माधुरी देवी, उर्मिला देवी, भगवती देवी, पृति देवी, कुसुम देवी इत्यादि महिलाओं ने आनंद की बारिश कर दी। इस मौके पर समाज के काफी विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें रतन साहा, बीडी शर्मा, संदीप गर्ग, विश्वनाथ केडिया, राम अवतार चुरा, प्रमोद साहा, अशोक पांडे, मोहनलाल अग्रवाल वगैरह शामिल हैं।