December 10, 2024

भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव का उद्घाटन 6 को

0
Img 20191107 124433.jpg
Advertisements

HnExpress कोलकाता 3 नवम्बर, सीताराम अग्रवाल : भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव (आईएसएफएफआई) का उद्घाटन आगामी 6 नवम्बर को सत्यजीत राय फिल्म एण्ड टेलीविजन इन्स्टीट्यूट (एसआरएफटीआई) के सभागार में आयोजित होगा। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन एसआरएफटीआई तथा केन्द्रीय विज्ञान व तकनीकी विभाग के अधीन विज्ञान प्रसार के सहयोग से आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव का समापन 8 नवम्बर को होगा।

एसआरएफटीआई की निदेशक डा. देवमित्र मित्रा ने आज यहां प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में भारत सहित विभिन्न 24 देशों के 500 से भी अधिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। इसमें 200 से भी अधिक फिल्में दिखाई जायेंगी । विज्ञान प्रसार के निदेशक डा. नकुल पाराशर ने बताया कि इस 5 वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के अन्तर्गत कुल 28 इवेन्ट्स होंगे।

जो विश्व बांग्ला कन्वेन्सन सेन्टर , साइंस सिटी सहित विभिन्न 6 स्थानों पर आयोजित होंगे । इसमें विचित्र पाठशाला भी होगी, जिसमें मोबाइल के माध्यम से विज्ञान फिल्म बनाने के गुर बताये जायेंगे। पत्रकार सम्मेलन में डा. निमिश कपूर, व सौगात भट्टाचार्य भी उपस्थित थे ।

Advertisements

Leave a Reply