December 14, 2024

कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF), भुलक्कड़ समस्या का अनोखा चित्रण है फिल्म ‘श्राबोनेर धारा

0
Advertisements

HnExpress कोलकाता, 12 नवम्बर, सीताराम अग्रवाल : केआईएफएफ के अन्तर्गत आज यहां नन्दन परिसर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म श्राबोनेर धारा के बारे में जानकारी दी गई । पत्रकार सम्मेलन में फिल्म के मुख्य किरदार सौमित्र चटर्जी (डा. अमिताभ सरकार), परमव्रत चटर्जी (डा. नीलाभ राय), गार्गी रायचौधरी (अमिताभ की पत्नी शुभा सरकार ) फिल्म के द्वय निदेशक अभिजीत गुहा व सुदेशना राय वगैरह उपस्थित थे।

110 मिनट की इस रंगीन फिल्म के निर्माता हैं प्रदीप चूड़ीवाल तथा संगीत दियां है आशु अभिषेक ने। फिल्म की कहानी एलजाइमर (भूलने की बीमारी ) से ग्रस्त रोगियों तथा उनका उपचार व ख्याल रखनेवाले लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है। अमिताभ एलजाइमर का शिकार है, जिसका इलाज न्यूरो सर्जन नीलाभ करते हैं। अमिताभ की पत्नी शुभा परछाई की तरह अपने पति का ध्यान रखती है।

यही नहीं, ये किरदार अपनी पहचान के प्रति भी सचेत रहते है। पहचान का संकट अलग-अलग चरित्रों के लिए अलग-अलग मायने रखता है । इस कशमकश के विविध पहलुओं को फिल्म में बखूबी चित्रित किया गया है तथा किरदारों ने बेहतरीन अभिनय के जरिये फिल्म को दर्शनीय बना दिया है।

Advertisements

Leave a Reply