December 11, 2024

उत्तर कोलकाता लोस सीट के एक बूथ पर कल फिर से मतदान

0
24.jpg
Advertisements

HnExpress कोलकाता 21 मई, सीताराम अग्रवाल : चुनाव आयोग ने कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट के एक बूथ पर फिर से मतदान कराने का आदेश दिया है। यह पुनर्मतदान कल 22 मई को प्रातः सात बजे से सायं छः बजे तक जोड़ासाँको विधानसभा सेगमेण्ट के मतदान केन्द्र संख्या 200-संस्कृत कालेजिएट स्कूल के कक्ष-1 बूथ पर कराया जायेगा।

इस केन्द्र पर गत 19 मई को आम चुनाव के सातवें चरण में मतदान कराया गया था। सभी साक्ष्यों और शिकायतों की समीक्षा करने के बाद चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को यह पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है।

Advertisements

Leave a Reply