तृतीय भांगड़ पुस्तक मेले का उद्घाटन सम्पन्न हुए

0

HnExpress 24 जनवरी, सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : देश के राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 123 वे जन्म तिथि के उपलक्ष के अवसर में तृतीय भांगड़ पुस्तक मेले का उद्घाटन कल भांगड़ कालेज माठ में अनुष्ठित किया गया। 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में 60 स्टाल लगाये गये हैं तथा इस वर्ष की थीम जिला पुरूलिया है।

उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में साहित्यिक प्रचेत गुप्त, कल्याणी विश्वविद्यालय के सहउपाचार्य डा. गौतम पाल, कल्याणी विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल डा. देवांशु राय, पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम,भांगड़ 1 के सभाधिपति शाहजंहा मुल्ला, एसडीओ श्रीमती देवारती सरकार।

इसके अलावा भी डिप्टी मजिस्ट्रेट राखी पाल, भांगड़ 1 के बीडीओ सौगत पात्र, भांगड़ 2 के बीडीओ कौशिक माइति, पुस्तक मेला कमेटी के कार्यकारी सेक्रेटरी कौशिक सरदार, काइजर अहमद, नानू हुसैन, भांगड़ 1 की सहसभापति झरना म॔डल, भांगड़ 2 के सभापति विश्वजीत मंडल सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रत्येक दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किये गये है। इस मेले में 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक हर दिन कुछ ना कुछ विषय के ऊपर एक आलोचना सभा का भी आयोजन किया गया है।

इसमें एक महत्वपूर्ण आलोचना का विषय है ‘महिलाओं को स्वस्थ रहने की आवश्यकता और कैंसर रोग को लेकर सतर्क होना’। इसके ही साथ कवि सम्मेलन, कविता पाठ ऐसे बहुत सारे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

तस्वीर ঃ इंद्रानी सेन गुप्ता।

FacebookTwitterShare

Leave a Reply Cancel reply