बच्चों में छिपी प्रतिभा उजागर करने के लिए राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता

0

HnExpress 14 फरवरी, सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए 6 ठवीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा व सांस्कृतिक मीट आगामी 16 व 17 फरवरी को बी. डी. ऑडिटोरियम, साल्टलेक तथा आई. बी. स्पोर्ट्स ग्राउन्ड, साल्टलेक में होगा। यह आयोजन राज्य सरकार के मास एजुकेशन एक्सटेंशन एण्ड लाइब्रेरी सर्विसेज डिपार्टमेन्ट कर रहा है।

इस विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जनाब सिदिकुल्ला चौधरी ने कल प्रेस क्लब में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 50 समाज कल्याण होम ऐसे हैं, जहां 6 से 18 वर्ष के दुस्थ बच्चे पलते है, जहां उनके रहने, खाने व शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाती है। ऐसे बच्चों में छिपी प्रतिभा उजागर करने के लिए सरकार पिछले 6 साल से यह आयोजन करती आ रही है।

इन संस्थाओं के 850 बच्चे इस बार के मीट में भाग ले रहे हैं। इनमें से 720 बच्चे क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन बच्चों में दिव्यांग, मानसिक विकलांग बच्चे भी शामिल है। कुल 34 एजेन्ट होंगे, जिसमें 200 मीटर की दौड़, हाई जम्प, लांग जम्प वगैरह शामिल है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंकन प्रतियोगिता, ग्रुप डांस, नाटक वगैरह होगा। एक प्रश्न में उत्तर में जनाब चौधरी ने बताया कि इस आयोजन पर 98 लाख रूपये खर्च होंगे। प्रेस कांफ्रेंस में फुटबाल सुभाष भौमिक, विभाग के निदेशक देवाशीष गुहाठाकुर्ता वगैरह उपस्थित थे।

 

FacebookTwitterShare

Leave a Reply Cancel reply