January 23, 2025

57वें कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) का उद्घाटन

0
Advertisements


HnExpress सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : 57 वें कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) का उद्घाटन समारोह आगामी 7 जनवरी को नवान्न सभागार, हावड़ा में अपरान्ह 4 बजे होगा। इस समारोह में 42 देशों की कुल 161 फिल्में दिखायी जायेंगी। यह जानकारी आज शिशिर मंच में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सूचना व संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री इन्द्रनील सेन ने दी।

अन्यान्य वक्ताओं द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उद्घाटन के दिन ‘अरन्येर दिन रात्रि ‘ नामक फिल्म सायंकाल रवीन्द्र सदन में दिखायी जायेंगी कुल 200 शो 10 प्रेक्षागृहों में होंगे। महोत्सव के दौरान दिलीप कुमार, बुद्धदेव दासगुप्ता सहित कई लोगों को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगीं। विभिन्न श्रेणियों मैं फिल्मों को पुरस्कृत किया जायेंगा, जिसकी राशि विश्व में सबसे अधिक है। इस बार फोकस देश फिनलैंड है।



सत्यजीत राय के साथ काम किये कुछ लोगों को पुरस्कृत करने की भी योजना है। समारोह के दौरान कार्यशाला, प्रदर्शनी वगैरह भी होगी। समापन समारोह 14 जनवरी को होगा। पत्रकार सम्मेलन में सूचना व संस्कृति विभाग के सचिव शांतनु बसु, निदेशक मित्रा चटर्जी, अनन्या चक्रवर्ती, सुब्रत पाल चौधरी, परमब्रत चटर्जी वगैरह मौजूद थे।

Advertisements

Leave a Reply