सी आई टी पार्क में श्री गणेश महोत्सव

HnExpress  कोलकाता : सी आई टी पार्क, शोभाराम बैसाख स्ट्रीट (कलाकार स्ट्रीट) में तीन दिन व्यापी श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव आज से प्रारम्भ हो गया। श्री विनायक सेवा संघ द्वारा आयोजित इस महोत्सव में मंच पर महाराष्ट्र के पुणे शहर के विख्यात गणपति श्रीमंत् दगडू सेठ का भव्य दरबार अलौकिक श्रृंगार के साथ सजा हुआ है। 

आयोजकों ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में 51 घंटे व्यापी अखण्ड ज्योत, सवामणि, छप्पन भोग, नृत्य नाटिका, गणपति चित्रकारी प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। अंतिम दिन विराट शोभायात्रा निकाली जायेगी। ज्ञातव्य है कि 20 वर्ष पहले अनिल मिश्रा व अशोक सहल ने इस गणेश महोत्सव की शुरूआत की थी। 

महिला समिति की स्वागताध्यक्ष कुसुम मोदी ने बताया कि महोत्सव के दौरान महानगर के काफ़ी संख्यां में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Latest Up to Date

%d bloggers like this: