सड़क पर अनशनरत भावी शिक्षक-शिक्षिकाएं

HnExpress कोलकाता 2 मार्च, सीताराम अग्रवाल : मेयो रोड व प्रेस क्लब पथ के संगम स्थल पर करीब 300 लड़के-लड़कियां शिक्षक-शिक्षिकाएं बनने की आस में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल से अनशन कर रहे हैं। इनका कहना है कि इन लोगों ने 2016 में स्कूल सर्विस कमीशन (S. S. C.) की परीक्षा दी थी और पास की तालिका में नाम आने के बावजूद अभी तक इन्हें नौकरी नहीं मिली है।

ये सभी लोग राज्य के विभिन्न जिलों से आये हैं। इन लोगों का कहना है कि अनशन के कारण अस्वस्थ हुए 4 व्यक्तियों को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनका आरोप है कि S. S. C. व राज्य सरकार इस मामले पर समुचित ध्यान नहीं दे रही है। इनका यह भी कहना है कि जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, अनशन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Latest Up to Date

%d bloggers like this: