श्री विशुद्धानन्द अस्पताल में नयी मशीनों का उद्घाटन

HnExpress सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : श्री विशुद्धानन्द अस्पताल, बडतल्ला (बड़ाबाजार ) में आज नयी मशीनों का उद्घाटन हुआ। इनमें dental OPG X- Ray machine, UPS for Dialysis Unit, Anaesthesia Ventilator Machine शामिल हैं। समारोह में अस्पताल के प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने विभिन्न सेवाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि कई तरह के शुल्क समाप्त कर दिये गये हैं। इससे इलाज सस्ता हो गया है। इस अवसर पर राज्य की मंत्री डा शशि पांजा, विश्वनाथ सेकसरिया, चन्द्र वदन देसाई, आनन्द प्रकाश गोयनका, जगमोहन बागला, सत्यनारायण गुप्ता तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Latest Up to Date

%d bloggers like this: