शरणार्थियों को नहीं, घुसपैठियों को वापस भेजा जाय- सिंहवाहिनी

HnExpress कोलकाता, सीताराम अग्रवाल : सिंहवाहिनी नामक संगठन की ओर से आज प्रेस क्लब, कोलकाता में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में असम में NRC का समर्थन करते हुए उसके क्रियान्वयन के कुछ पहलुओं पर आपत्ति की गयी। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि शरणार्थियों को नहीं, घुसपैठियों को वापस भेजा जाय।
संस्था के अध्यक्ष देवदत्त मांझी, सचिव प्रसून मैत्रा, उपाध्यक्षा अर्पिता मैत्रा चक्रवर्ती व कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। एक प्रश्न के उत्तर में सचिव ने कहा कि बंगाल में यदि NRC का मसला उठता है और उसके बहाने यदि मुस्लिम घुसपैठियों के बजाय हिन्दू शरणार्थियों को वापस भेजने की कोशिश हुई तो हम उसका जोरदार विरोध करेंगे।