September 9, 2024
Advertisements

HnExpress कोलकाता, सीताराम अग्रवाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना आज समाप्त हो गया, जो गत रविवार को मेट्रो चैनल, धर्मतल्ला में शुरू हुआ था। मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने धरना समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाई। ममता ने इस धरने को सत्याग्रह का नाम दिया तथा कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की उपस्थिति का यह कर बचाव किया कि वे मुख्यमंत्री की सुरक्षा का ध्यान रख रहे थे।

Own Image

ज्ञातव्य है कि गत रविवार को पुलिस कमिश्नर राजीव के निवास स्थान पर 40 सदस्यों की सीबीआई टीम द्वारा उनसे सारदा व रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए जाने के प्रतिवाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अचानक धरना शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि बिना किसी वैध कागजात के राजीव जैसे कर्तव्यनिष्ठ अफसर के यहां छापामारी करना बंगाल सरकार को परेशान करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर तृणमूल सरकार को चमकाने के लिए ऐसा किया जा रहा था। इसलिये उन्होंने भारत बचाओ के बैनर तले इस धरने के माध्यम से मोदी हटाओ की आवाज़ बुलंद की। उनकी इस आवाज को कई पार्टियों एव॔ कुछ मुख्यमंत्रियों ने भी समर्थन दिया। धरना समाप्तिके बाद ममता ने कहा कि अब दिल्ली में धरने का कार्यक्रम होंगा। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि इस बारे में अगला कदम सभी सहयोगी पार्टियों की राय से उठाया जायेगा।

Advertisements

Leave a Reply