September 18, 2024

बच्चों ने मनाया हिन्दी दिवस समारोह

0
Advertisements

HnExpress सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : महसूस चैरिटेबल ट्रस्ट ने कल हिन्दी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं में अपनी भाषा के प्रति जागरण के लिए अभिनव समारोह का आयोजन किया। राजस्थान ब्राह्मण संघ के सभागार (शोभाराम बसाक स्ट्रीट, बड़ाबाजार) में आयोजित इस समारोह में कई विद्यालयों के 100 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया।

हिन्दी पर अंग्रेजी क्यों भारी है, वाद-विवाद, निबन्ध, सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजयी प्रतियोगियों को मेडल, प्रमाणपत्र सहित आकर्षक पुरस्कार दिए गए। महसूस की संस्थापक व अध्यक्ष करिश्मा खन्ना तथा उपाध्यक्ष पूर्णिमा चक्रवर्ती ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सीताराम अग्रवाल ने भाषण या बोलचाल की भाषा में ऐसे अंग्रेजी शब्दों के उपयोग न करनें पर जोर दिया, जो हिन्दी में प्रचलन में हैं। उन्होंने कहा कि टाई, स्टेशन जैसे शब्दों के लिए हिन्दी में क्लिष्ट शब्द बनाने के बजाय इन्हें अपनाने की आवश्यकता है, पर प्रश्न की जगह क्वेश्चन, अतिथि के बजाय गेस्ट का उपयोग करना कहाँ तक उचित है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एस. आनन्द, पार्षद विजय ओझा, प्रभुदयालजी, सुषमा राय पटेल, अनु नेवटिया, प्रीति सेठिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संस्था के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और लगन से समारोह काफ़ी सफल रहा। ज्ञातव्य है कि महसूस एक सामाजिक संस्था है, जो बच्चों विशेषकर पिछड़े और उपेक्षित बच्चों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।

Advertisements

Leave a Reply