नशामुक्ति का संदेश देती लघु फिल्म ” बढ़ते कदम “
HnExpress कोलकाता 29 मार्च, सीताराम अग्रवाल : शिव जायसवाल फिल्म प्रोडक्शन की ओर से कल प्रेस क्लब, कोलकाता में नशामुक्ति का संदेश देती लघु हिन्दी फिल्म ” बढ़ते कदम ” का प्रदर्शन किया गया। आज की युवा पीढ़ी सिगरेट, चरस, अफीम, शराब जैसे नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है, जिससे उनका जीवन और भविष्य बिगड़ रहा है। युवा फिल्म निर्देशक शिव जायसवाल ने इस फिल्म के जरिए नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए नशामुक्ति होंने का संदेश दिया है। हालांकि फिल्म में एक भी महिला पात्र नहीं है, पर कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं के निर्वहन में मेहनत की है।
कुछ तकनीकी खामियों के बावजूद निर्माता, निदेशक, पटकथा लेखक शिव जायसवाल द्वारा समाज सुधार का संदेश देने का यह प्रयास सराहनीय है। फिल्म में स्वयं शिव के अलावा अभिनय किया है स्मिथ सिंह, दशरथ दास, रणधीर साव, राहुल मिश्रा, सुनील विकास यादव, आकाश (गोहन) जायसवाल तथा श्रीरूप मोदक। अतिथि कलाकार हैं रवि रंजन। मेकअप का दायित्व निभाया है शालिनी जायसवाल ने तथा छायांकन किया है श्रीरूप मोदक ने।