तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया
Advertisements
HnExpress कोलकाता, 31मई, सीताराम अग्रवाल : महानगर के एस्पलानेड ईस्ट स्थित केन्द्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय परिसर में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय, प्रकाशन विभाग तथा केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अधिकारियों और कर्मियों ने तम्बाकू आधारित सभी पदार्थों और धूम्रपान के निरोध की शपथ ली।
इस अवसर पर समूचे कार्यालय भवन में तम्बाकू निषेध के स्थायी सूचना-पट्ट लगाये गये हैं। निषेध का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर नकद जुर्माना लगाया जायेगा।
Advertisements