December 10, 2024

जाली मतदान करनेवालों के खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला हो-राहुल सिन्हा

0
Img 20190413 000857.jpg
Advertisements

HnExpress कोलकाता 11 अप्रैल, सीताराम अग्रवाल : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जो लोग जाली मतदान करते हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला किया जाय, वे चाहे किसी भी पार्टी के हों। उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि ऐसा करने पर भविष्य में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से कराने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर आज कूचबिहार तथा अलीपुरद्वार में मतदान शांतिपूर्ण हुआ है।

अशांति सिर्फ़ वहीं हुई है, जहां केवल बंगाल पुलिस तैनात थी। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि अशांति के लिए जिम्मेवार 15-20 पुलिस अफसरों व कर्मियों के खिलाफ निलम्बन या बर्खास्त जैसे कड़े कदम उठाये जाय, तभी भविष्य में कोई भी पुलिस कर्मी चुनाव के दौरान पार्टी हित में काम न कर देश हित में काम करेगा।

गड़बड़ी वाले बूथों में फिर से मतदान कराने की मांग के बारे में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में श्री सिन्हा ने कहा कि इस बारे में संबंधित जिला भाजपा समुचित कदम उठायेगी। उन्होंने आरएसएस-तृणमूल में गुप्त समझौते की खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि बंगाल को तृणमूल मुक्त करना ही हमारा संकल्प है। उन्होंने आरोप लगाया कि संवेदनशील बूथों की तालिका तैयार करने में भी गड़बड़ी की गई है । संवाददाता सम्मेलन में शिशिर बिजुरिया व जयप्रकाश मजूमदार भी मौजूद थे।

Advertisements

Leave a Reply