बांकुरा जिला चुनाव अधिकारी के हटा दी निर्वाचन अधिकारी ने

HnExpress Staff Reporter : चुनाव शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल की कई जिला में सरकारी अधिकारियों को हटा गई था ये हमने देखा ,
लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद जिला चुनाव अधिकारी को हटा दी गई ई पहली बार देखा,
लेकिन इसका कारण क्या है,

बाद में पता चला पश्चिम बंगाल की बांकुरा जेला के करगहीर इलाका में मोदी जी का जनसभा करने के लिए भाजपा ने आवेदन की, जिला चुनाव अधिकारी उमाशंकर इस आवेदन को मंजूर नहीं कि, बाद में कमल दंगा इलाका में सभा करने का अनुमोदन दी जो बांकुरा शहर से 8 किलोमीटर दूरी पड़ता है.

बांकुरा जिला भाजपा ने पश्चिम बंगाल के चुनाव अधिकारी को इस बारे में शिकायत की, सुनाई जा रहा है इसी कारण से उमाशंकर एस को जिला सचिव का पद से हटा दी गई बोलिए बोलिए और नया मुक्ता आरजू आई ए एस को इस पद में बैठा दी गई,

Leave a Reply

Latest Up to Date

%d bloggers like this: