चन्दननगर की जगद्धात्री पूजा

1

HnExpress सीताराम अग्रवाल : विख्यात है चन्दननगर की जगद्धात्री पूजा। अद्भुत, आकर्षक विद्युत सज्जा, मनोहारी लावण्यमयी मां जगद्धात्री की विशालकाय मूर्तियां। चारों ओर मेले का दृश्य। दर्शकों का हुजूम। सुन्दर-सुन्दर परिधानों में बच्चे, युवा वर्ग। महिलाएं भी किसी से कम नहीं। मां-बाप दादा-दादी, नाना-नानी परिवार की देखभाल करते हुए बच्चों की विविध इच्छाएं पूरी करते हुए उन्हें प्रतिमा दर्शन कराते हुए। कहीं महिलाएं अपने हाथों पर टट्टू बनवा रही हैं तो कहीं फुचका पर हाथ साफ कर रही हैं।

कहीं संगीत हो रहा है तो कहीं छोटे-छोटे बच्चे झूले का आनन्द ले रहे हैं। विशाल व आकर्षक साज-सज्जा से बनी अभिनव प्रतिमाएं बरबस उन कारीगरों की याद दिला देती है, जिनके अथक परिश्रम व कला-कुशली दिमाग ने आम जनता की आंखों व मन को तृप्ति व भावपूर्ण भक्त दी है। कुल मिलाकर इस समय चन्दननगर की जगद्धात्री पूजा देखना बनता है।

1 thought on “चन्दननगर की जगद्धात्री पूजा

Leave a Reply

%d bloggers like this: