December 11, 2024

कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन 8 को

0
Fb Img 1572671914551.jpg
Advertisements

HnExpress सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : 25 वें कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) का उद्घाटन आगामी 8 नवम्बर को नेताजी इन्डोर स्टेडियम में होगा। केआईएफएफ के मुख्य सलाहकार तथा राज्य के म॔त्री अरूप विश्वास ने शिशिर मंच में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, महेश भट्ट, माधवी मुखर्जी, गौतम घोष, संदीप राय सहित विभिन्न हस्तियां उपस्थित रहेंगी।

9 से 15 नवम्बर तक चलनेवाले इस महोत्सव के दौरान कुल 214 फीचर फिल्में दिखाई जायेंगी। इसके अलावा 152 लघु एवं वृत चित्र दिखाये जायेंगे। ये फिल्में 17 प्रेक्षागृहों मे दिखायी जायेंगी । महोत्सव में कुल 76 देश भाग ले रहे हैं, जिनमें मुख्य फोकस जर्मनी पर रहेगा ।

केआईएफएफ के डीजी तथा राज्य के सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी विवेक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि इस बार का महोत्सव कई मायने में विशेष होगा। 24 देशों से 56 फिल्मी हस्तियों का आगमन होगा । जर्मनी की फिल्मों के 9 विभाग होंगें। 90 वर्ष पुरानी 3 फिल्मे दिखायी जायेंगी।

डिजिटल युग के साथ पुराने 35 मिमी फार्मेट वालीं फिल्मों का भी बोलबाला होगा। पत्रकार सम्मेलन में केआईएफएफ के को-चेयरमैन तथा राज्य के सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के राज्य मंत्री इन्द्रनील सेन, केआईएफएफ के चेयरमैन राज चक्रवर्ती, परमव्रत चटर्जी, श्रीमती कोयल मल्लिक, मैक्समूलर भवन के फ्रिस्को मेकर वगैरह मौजूद थे ।

Advertisements

Leave a Reply