December 11, 2024

कमरहट्टी के दुर्गा मंदिर में मूर्तियों का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 30 मई को

0
Fb Img 1559053779393.jpg
Advertisements

HnExpress कोलकाता, 28 मई, सीताराम अग्रवाल : बेलघरिया थानान्तर्गत कमरहट्टी के तितलीघाट में अवस्थित श्री जय दुर्गा मंदिर में स्थापित नव निर्मित मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा व जीर्णोद्धार के बाद नव निर्मित र्मंदिर का उद्घाटन समारोह 30 मई को सायं 6 बजे से होगा। उद्घाटन बेलूर मठ के स्वामीजी करेंगे।

इस अवसर पर अतिथियों के रूप में पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष, कमरहट्टी डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन मदन मित्रा, कमरहट्टी जूट मिल के मालिक सुशान्त अग्रवाल, कमरहट्टी नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल साहा, वाइस चेयरमैन तुषार चटर्जी, पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन स्वप्न घोष व अन्यान्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

ज्ञातव्य है कि उद्घाटन के पूर्व गत 25 मई से ही पूजा-पाठ सहित विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। 30 मई को उद्घाटन से पहले सवेरे 7.30 बजे से हवन, दोपहर 1 बजे प्रसाद वितरण व अपराह्न 4 बजे पूर्णाहुति होगी ।

Advertisements

Leave a Reply