आमि राजनीति चाई ना
Advertisements
HnExpress सीताराम अग्रवाल, कलकत्ता : आमि राजनीति चाई ना नामक बंगला फिल्म आगामी 31अगस्त से रिलीज़ हो रही है। इस संबंध में आज प्रेस क्लब कोलकाता में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मैं यह जानकारी दी गई। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक सीमान्त चटर्जी, निर्माता भास्कर देब, संगीतकार अरिजीत बनर्जी, अभिनेत्री गीता श्री राय, सह अभिनेत्री राई देबलीना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। न्यू थियेटर की रमिला बोस सरकार तथा पिनाकी चक्रवर्ती भी उपस्थित थे।
Advertisements