September 12, 2024

अमर्हस्ट स्टीट में बनेगा नया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

0
Advertisements

HnExpress सीताराम अग्रवाल, कोलकाता : श्री विशुद्धानन्द सरस्वती मारवाड़ी हास्पिटल ( राजा राममोहन राय सरणी-अमर्हस्ट स्टीट ) के परिसर में शीघ्र ही नया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा । अस्पताल के अध्यक्ष दिनेश कुमार सेकसरिया ने आज यहां एक समारोह में यह जानकारी देते हुए बताया कि परिसर में ही अवस्थित हेरिटेज इमारत में यह अस्पताल बनेगा, जिस पर करीब 20 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। योजना करीब -करीब तैयार हो चुकी है तथा यथाशीघ्र इस पर काम शुरू होने वाला है ।

हेरिटेज इमारत का एक हिस्सा।

उन्होंने बताया कि दानदाताओं से आवश्यक धनराशि मिलने का आश्वासन मिल चुका है । पता चला है कि करीब 40 हजार वर्गफुट में नयी व्यवस्था बनेगी। साथ ही अन्य सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की अपेक्षाकृत यहां इलाज भी काफी सस्ता होगा तथा दो-तीन वर्षों में चालू हो जाने की संभावना है। इस संवाददाता ने हेरिटेज इमारत की दीवार से संलग्न अस्थायी निवासी देखे, जो मुख्य सड़क की ओर है । कहीं आगे चलकर यह चीज योजना को मूर्त रूप देने में अड़चन पैदा न कर दे, इस ओर संबंधित लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है ।

Advertisements

Leave a Reply